Heavy Rain in Asansol: हाइवे से एयरपोर्ट तक दिखा भारी बारिश का असर

जामुड़िया के इंडस्ट्रियल एरिया, रानीगंज के विभिन्न इलाके, नियामतपुर के विभिन्न क्षेत्र, कुल्टी, बरकार और लाउदोहा में कई इलाके पानी में डूब गये है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
13 asansol

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल-दुर्गापुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है जिसके वजह से निचले इलाके पानी में डूबे हुए हैं।

वही साथ ही साथ राजमार्गों से लेकर हवाई अड्डों तक सब कुछ पानी-पानी हो गया है। यंहा तक कि बारिश के कारण अंडाल एयरपोर्ट पर विमानसेवा बाधित हो गया है। 

  • बारिश के वजह से परेशानिया हुई। 
  • बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई। 
  • हाइवे पर जगह-जगह पानी जमा है।
  • जामुड़िया के इंडस्ट्रियल एरिया, रानीगंज के विभिन्न इलाके, नियामतपुर के विभिन्न क्षेत्र, कुल्टी, बरकार और लाउदोहा में कई इलाके पानी में डूब गये है।
  • अंडाल एयरपोर्ट पर विमानसेवा बाधित।
  • लगातार बारिश से रेलपार में सबसे खराब स्थिति देखी गई। 
  • नदी का पानी उपर आकर जनबहुल इलाकों में घुस गया है। 
  • पलायन को मजबूर हुए कुल्टी, बरकार के लोग 

बीतें कल से लगातर हो रही बारिश के कारण मेयर बिधान उपाध्याय के निर्देश पर उपमेयर वसीम उल हक, मेयर परिषद सदस्य इंद्राणी मिश्रा, बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, डा. देवाशीष सरकार, पार्षद जीतू सिंह आदि अपने- अपने इलाके में डटे हुए हैं।

वहीं पूर्व मेयर जितेन्द्र तिवारी ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है।