डंपर से बिजली के तीन खंभे क्षतिग्रस्त, स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम

सोमवार दोपहर को जामुड़िया विधानसभा के चुरूलिया इलाके में अजय नदी से रेत ढोने के दौरान सालडांगा इलाके में हाईवा डंफर ने सड़क के किनारे लगे बिजली के तीन खंभे क्षतिग्रस्त कर दिए।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : सोमवार दोपहर को जामुड़िया विधानसभा के चुरूलिया इलाके में अजय नदी से रेत ढोने के दौरान सालडांगा इलाके में हाईवा डंपर ने सड़क के किनारे लगे बिजली के तीन खंभे क्षतिग्रस्त कर दिए। इस घटना के बाद कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी और जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक खंबे एवं इलाके में दोबारा से बिजली बहाली की मांग की।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकारी रोक के बावजूद भी इलाके में धड़ल्ले से रात दिन अजय नदी से अवैध बालू उत्खनन जारी है। आज की घटना डंपर चालक की लापरवाही के कारण हुई। विद्युत विभाग एवं चुरूलिया फाड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। प्रदर्शन के कारण चुरूलिया के अजय घाट से दोमहानी एवं जामुड़िया तक जाने वाली मुख्य सड़क पर 25 मिनट तक यातायात बाधित रहा।