राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: ईसीएल (ECL) के मोहनपुर कोलियरी से कोयले लाद कर बनजेमिहरी रेलवे साइडिंग (Banjamehri railway siding) जा रहे डपंर अनियंत्रित होकर पलटा। डंपर (Dumper) के नीचे दबे बिजली के खंभे एवं तार, किसी तरह चालक की बची जान। घटना सालानपुर थाना क्षेत्र (Salanpur police station area) की लोहाट इलाके की है, ईसीएल की मोहनपुर खदान से कोयला लादकर डंपर बनजेमारी साइडिंग जा रहा था, तभी डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे (electric pole) से टकरा कर पलट गया। घटना के समय डंपर के केबिन में फसे चालक ने किसी तरह बाहर निकल अपनी जान बचाई। और मौके से फरार हो गया। वही घटना के बाद इलाके के स्थानीय लोगो ने दुर्घटना ग्रस्त डंपर को घेर कर ईसीएल के ट्रांसपोर्ट ठप कर विरोध जताते हुये कहा कि,बर्तमान में चल रहे डंपर में कम उम्र के चालक ही चला रहे है, जिनमें से कइयों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नही है। जिससे निरंतर क्षेत्र में ऐसी घटना घटती है। साथ ही चलने वाले डंपर का फिटनेस की भी जाँच होनी चाहिये। वही घटना के बाद पहुँचे ईसीएल सुरक्षा कर्मियों (ECL security personnel) को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस (police) के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीणों ने सड़क से प्रदर्शन हटा लिया।