Asansol News : ट्वीन टावर के तर्ज पर धेमोमेन में बना दुर्गा पूजा पंडाल, ईसीएल डीटी ने किया पंडाल का उद्घाटन (Video)
उदघाटन समारोह में आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य-संगीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इससे पहले अतिथियों को स्मारक चिन्ह, पुष्पगुच्छ देकर एंव शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल के धेमोमेन कोलियरी स्थित दुर्गापूजा पंडाल हर साल की तरह इस साल भी दर्शकों का आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
बता दे मलेशिया के ट्वीन टावर की तर्ज पर निर्मित धेमोमेन कोलियरी पूजा कमेटी के चर्चित पंडाल का उद्घाटन मंगलवार देर शाम ईसीएल के तकनीकी निदेशक (संचालन) नीलाद्री राय एंव उनकी पत्नी ने फीता काटकर किया। इस दौरान सोदपुर एरिया के महाप्रबंधक अमितांजन नंदी, आसनसोल नगर निगम के पार्षद संजय नोनिया, पूजा कमेटी के अध्यक्ष आरएन तिवारी, उपाध्यक्ष रोहित नोनिया, सचिव शांतनु चक्रवर्ती के अलावा बीएमसी के महामंत्री मृत्युंजय सिंह, श्रमिक नेता धनंजय पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। उदघाटन समारोह में आदिवासी महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य-संगीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इससे पहले अतिथियों को स्मारक चिन्ह, पुष्पगुच्छ देकर एंव शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
खाश बात है कि इस बार धेमोमेन पूजा कमेटी द्वारा मलेशिया के ट्वीन टावर की तर्ज पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया। पंडाल का लाइट डेकोरेशन चंदननगर के लाइट डेकोरेटर ने किया है। इसके अलावा पंडाल मंडप में चंद्रयान-3 का विक्रम लोडर भी देखने को मिल रहा है। वही पूजा पंडाल के प्रवेश द्वार पर जगन्नाथ पुरी का गेट बनाया गया है। आयोजन में विनोद सिंह, अनिल सिंह, भीम प्रसाद नोनिया, मनोज नोनिया, उमेश , तांती, विनोद गिरि, प्रह्लाद राम समेत देवन मेमोरियल कल्ब के अध्यक्ष बिरजू नोनिया, सचिव धर्मवीर नोनिया की सक्रिय भूमिका है।