पर्यावरण बचाने के लिए डीवाईएफआई ने उठाया यह कदम

पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है। नतीजतन, मौसम में लागतार बदलवा हो रहा है। हमारी यह पहल पर्यावरण माफिया के खिलाफ है जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Save ENVRmnt 21

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड डीवाईएफआई समिति ने पानी की समस्या, दैनिक तापमान में लगातर हो रहे बृद्धि एवं अशांत जल चक्र के समाधान के लिए ब्लॉक के सभी क्लबों, स्कूलों और स्वैच्छिक संगठनों को पौधरोपण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पौधों का वितरण कर रही है। कार्यक्रम रविवार 21 जुलाई से शुरू किया गया। जिसके तहत हर प्रखंड के सभी क्लब, स्कूल एवं समाजसेवी संस्था को दो-दो पौधों का वितरण किया जायेगा। 

रविवार रूपनारायणपुर और चित्तरंजन क्षेत्र के लगभग 15 क्लबों एवं संगठनों को पौधे सौंपे गये। डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि चारों ओर तालाबों को समतल किया जा रहा है, लगातार पेड़ों की कटाई की जा रही है। पर्यावरण का संतुलन बिगड़ गया है। नतीजतन, मौसम में लागतार बदलवा हो रहा है। हमारी यह पहल पर्यावरण माफिया के खिलाफ है जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। हर संगठन से अनुरोध है कि वे अपने संगठन या क्लब परिसर में ये पेड़ लगाएं और पर्यावरण की रक्षा की इस लड़ाई में साथ दे। हमारा यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

इस दौरान डीवाईएफआई जिला समिति के सचिव मंडल सदस्य अबीर घोष, प्रखंड समिति से सौरभ मुखर्जी, रूपन चौधरी, अनीश मिश्रा सुदीप्त डे, आर्य गुहा, सुबेदा सारेन, सुमंतो चक्रवर्ती समेत अन्य डीवाईएफआई कार्यकर्ता मौजूद थे।