राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ECL) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (CMD) अम्बिका प्रशाद पांडा (Ambika Prashad Panda) ने आज यानि शनिवार को सालानपुर क्षेत्र का दौरा कर खदानों के वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। आज सीएमडी अम्बिका प्रशाद पांडा ने सालानपुर (Salanpur) क्षेत्र के बनजेमिहारी कोलियरी, रेलवे साइडिंग, डालमिया नए रेलवे साइडिंग, मोहनपुर कोलियरी एंव बेगुनिया कोलियरी का दौरा किया। इस दौरान सीएमडी ने मोहनपुर व्यू प्वाइंट (Mohanpur View Point) में पौधा रोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश दिया। सीएमडी ने कोयला उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रहे सालानपुर क्षेत्र को लक्ष्य के करीब तक पहुँचाने एंव अपना उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में कार्य करने की बात महाप्रबंधक से कही।
सीएमडी सभी खदानों का नक्शा अवलोकन के माध्यम से खदानों की स्थिति से अवगत हुए एंव उपस्थित अधिकारियों के बीच उत्पादन बढ़ाने को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने लक्ष्य से पीछे चल रहे कोलियरी के एजेंटों को फटकार। बताया जा रहा है कि सालानपुर महाप्रबंधक कार्यालय लालगंज में सीएमडी अम्बिका प्रसाद पांडा ने सालानपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक, कोलियरियों के एजेंट और मैनेजर समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर सालानपुर क्षेत्र में कोयले के उत्पादन बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिया। इस दौरान सीएमडी अम्बिका प्रसाद पांडा के साथ सीएमडी तकनिक सेक्रेटरी एम एम कुमार और सालानपुर क्षेत्र महाप्रबंधक वाई पी के सिंह समेत सभी एजेंट, मैनेजर एंव अन्य ईसीएल अधिकारी मौजूद रहे।