शिल्पांचाल में धूमधाम से मनी खुशियों की ईद

शिल्पांचाल में ईद के मौके पर चारों ओर खुशी का माहौल है। आपको बता दें कि गुरुवार 11 अप्रैल को ईद के मौके पर कई जगहों पर नमाज अदा की गई।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
asansol

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : शिल्पांचाल में ईद (Eid celebrated in Asansol) के मौके पर चारों ओर खुशी का माहौल है। आपको बता दें कि गुरुवार 11 अप्रैल को ईद के मौके पर कई जगहों पर नमाज अदा की गई। इसी क्रम में दुर्गापुर से लेकर बर्नपुर, नियामतपुर, कुल्टी, (Kulti) बराकर, (Barakar) दुर्गापुर, रानीगंज में भी लोगों ने सुबह का नमाज पढ़ा। इसके अलावा आज सुबह-सुबह हजारों कि संख्या में मुर्गासाल के ईदगाह में लोगों की भीड़ उमड़ी। भारी भीड़ होने के कारण वह बाहर जीटी रोड पर बैठकर अल्लाह के सजदे में सिर झुकाया। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद (Eid celebrate) की मुबारकबाद दी।