टला बड़ा हादसा, कपलिंग खुलने से आठ डिब्बे हुए अलग (Video)

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इसका यात्री ट्रेनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा है। हालांकि ये हादसा इतना भयानक रूप नहीं ले सका, लेकिन कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
train hadsa345

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रैक पर कोयला लदी एक मालगाड़ी पांडवेश्वर रेलवे साइडिंग सीएचपी (Pandaveshwar Railway Siding CHP) से अंडाल स्टेशन (Andal station) के लिए रवाना हुई। अंडाल के सिदुली स्टेशन के पास अचानक दो बोगियों के बीच कपलिंग टूटने से आठ बोगियां रैक से अलग हो गईं।

इस घटना में मालगाड़ी आधे घंटे तक रुकी रही। रेलवे कर्मचारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और कपलिंग जोड़ कर कोयला लदे ट्रक को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इसका यात्री ट्रेनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा है। हालांकि ये हादसा इतना भयानक रूप नहीं ले सका, लेकिन कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था।