कुल्टी में भूखहड़ताल पर बैठी बृद्ध महिला

कुल्टी के सेल रामनगर कोलियारी पर भूमि से कोयला निकालने के बाउजूद भी मुआवजा और नोकरी मिलने पर रामनगर निवासी 75 वर्षीय महिला छबि पाल सेल कोलियारी कार्यालय के सामने भूखहड़ताल पर बैठ कर तत्काल मुआवजा की मांग कर रही है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
kulti

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: कुल्टी के सेल रामनगर कोलियारी पर भूमि से कोयला निकालने के बाउजूद भी मुआवजा और नोकरी मिलने पर रामनगर निवासी 75 वर्षीय महिला छबि पाल सेल कोलियारी कार्यालय के सामने भूखहड़ताल पर बैठ कर तत्काल मुआवजा की मांग कर रही है। इस भूख हड़ताल को समर्थन करते हुये तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी भी मंच पर उपस्थित थे। उन्होंने जल्द मुआवजा देने की मांग की।

बृद्ध महिला ने आरोप लगाया कि कोलियरी प्रबंधन ने पिछले 15 साल से उनकी जमीन का कब्जा कर कोयला निकाल लिया और आज तक उन्हें कोई मुआवजा व नोकरी नही दी गई। इसलिए वे थक हार कर भूखहड़ताल पर बैठी है। उन्होंने मांग की या तो उनकी भूमि दे या नोकरी दे। वही मामले में सेल कोलियरी प्रबंधन के अधिकारी ने दावा किया कि उनकी जमीन पर कोयले का खनन नहीं किया गया है।