जहांआरा खान के समर्थन में चुनावी रैली का आयोजन

मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा, "आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र में लोगों के घर कोलियरियों के आसपास चलते हैं। ऐसे में अगर ये कोलियरियां नहीं बचेंगी तो यहां के लोग कैसे जीवित रहेंगे?" जामुड़िया इलाके में कई छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां हैं जहां सिर्फ

author-image
Kalyani Mandal
New Update
jahanarak

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस समर्थित वाम उम्मीदवार जहांआरा खान के समर्थन में जामुड़िया के खास केंदा इलाके में एक चुनावी रैली का आयोजन किया गया। सभा को मुख्य वक्ता के रूप में कामरेड मीनाक्षी मुखर्जी ने संबोधित किया। मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा, "आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र में लोगों के घर कोलियरियों के आसपास चलते हैं। ऐसे में अगर ये कोलियरियां नहीं बचेंगी तो यहां के लोग कैसे जीवित रहेंगे?" जामुड़िया इलाके में कई छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां हैं जहां सिर्फ बाहरी लोगों को नौकरी दी जा रही है और यहां के लड़कों को नौकरी नहीं दी जा रही है, क्यों? स्थानीय लोग धूल खाएँगे, प्रदुषण झेलेंगे तरह-तरह की बीमारियों से पीड़ित होंगे और सत्ताधारी दल के नेता और मंत्री पैसा खाएँगे क्या इसी वजह से यहां की जनता ने वोट देकर  मुख्यमंत्री बनाया है या फिर और अच्छे दिन आ रहे है?