सोने के आभूषणों की मुफ्त में सफाई! आभूषण लेकर फरार

रूपनारायणपुर फाड़ी अंतर्गत जीतपुर उतरामपुर ग्रामपंचायत के नेताजी कॉलोनी निवासी सबिता दत्ता नामक बृद्ध महिला को दो बदमाशों ने घर में रखे उनके सोने के आभूषणों की सफाई के नाम पर ठगी कर फरार हो गये है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
abhusan farar

Escaped with ornaments in Rupnarayanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : रूपनारायणपुर फाड़ी अंतर्गत जीतपुर उतरामपुर ग्रामपंचायत के नेताजी कॉलोनी निवासी सबिता दत्ता नामक बृद्ध महिला को दो बदमाशों ने घर में रखे उनके सोने के आभूषणों की सफाई के नाम पर ठगी कर फरार हो गये है। घटना के बिषय में बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह दो युवक बाइक पर सवार होकर इलाके में घूम रहे थे, इस दौरान बृद्धा के घर का दरवाजा खुला देख एक युवक उनके घर मे प्रवेश कर निशुल्क कंपनी के प्रचार के लिए आभूषणों को सफाई की बात कर बृद्धा को एक चांदी की बर्तन साफ कर दिखाया। जिसके बाद महिला ने अपने सोने, चांदी के आभूषण युवकों को सफाई के लिये दे दी, इस दौरान युवक आभूषण को साफ कर प्लस्टिक में लपेट उन्हें वापस करता है। और अधिक चमक के लिये ऐसे ही बिना खोले फ्रिज में रखने की बात कहता है। महिला बिना आभूषणों की जाँच किये प्लस्टिक को रख देती है। और युवक के जाने के बाद बृद्ध महिला ने जब प्लाटिक को खोला तो उसमें सोने के आभूषण नही थे। तबतक बदमाश वहाँ से सोने के आभूषण लेकर भाग चुके थे। बता दे इसे पहले भी इसी तरीके से इलाके में बदमाशों ने एक घर से आभूषणों की चोरी की थी। हालांकि मामले में अबतक पुलिस को कोई शिकायत नही की गई है।