जामुड़िया में खेला गया कुनुस्तोरिया प्रीमीयर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल

मंगलवार शाम को कुनुस्तोरिया प्रीमीयर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सिंह राइजिंग स्टार एवं तारवे चैलेंजर्स के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले मैं सिंह राइजिंग स्टार को हराकर तारवे चैलेंजर्स ने खिताब पर कब्जा किया।

author-image
Kanak Shaw
New Update
kunustaria

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मंगलवार शाम को कुनुस्तोरिया प्रीमीयर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सिंह राइजिंग स्टार एवं तारवे चैलेंजर्स के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले मैं सिंह राइजिंग स्टार को हराकर तारवे चैलेंजर्स ने खिताब पर कब्जा किया।

कुनुस्तोरिया एरिया के प्रगति मैदान पर तीन दिवसीय क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था। खराब मौसम के चलते प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला चौथे दिन खेला किया गया। लीग मैचों में प्रतियोगिता में शामिल सभी दसों टीमों के द्वारा 4 चार मैच खेले गए, 10 में से 4 सिंह राइजिंग स्टार,तारवे चैलेंजर्स , खान ब्लैक ड्रैगन एवं दीवान ब्लास्टर टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। सेमीफाइनल मुकाबले में सिंह राइजिंग स्टार ने दीवान प्लास्टर एवं तारवे चैलेंजर्स ने खान ब्लैक ड्रैगन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सिंह राइजिंग स्टार एवं तारवे चैलेंजर्स के बीच खेला गया, फाइनल मुकाबले में सिंह राइजिंग स्टार अपने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवरों में कुल 96 रन बनाई, तारवे चैलेंजर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 6 ओवरों में 97 रन बनाकर खिताब पर कब्जा किया।

इस दौरान प्रतियोगिता में पुरस्कार देने के लिए अतिथि के तौर पर कुनुस्तोरिया एरिया के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा, कोलियरी के एजेंट अमित कुमार सिन्हा, प्रेस क्लब ऑफ जामुड़िया के सचिव हरि घोष, सदस्य संदीप चक्रवर्ती शिवराम पाल के अलावा विशिष्ट समाजसेवी सुकुमार भट्टाचार्य, अनिल सिंह, केंदा फाड़ी के पुलिस अधिकारी जियाउद्दीन अंसारी,सोहराब अली खान, कुलदीप सिंह आदि मुख्य रूप से मैदान पर उपस्थित रहे।

इस मौके पर कुनुस्तोरिया एरिया के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने कहा  कि अमूमन किसी मैच को खिलाड़ी रोचक बनाते हैं, लेकिन यहां कॉमेंटेटर हलचल जी और अंपायर विनोद माजी ने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए भी मैच को जितना रोचक बना दिया। वह सराहनीय है हां इसके साथ ही उन्होंने राजू मुखर्जी खालिद अंसारी सहित इस प्रतियोगिता से जुड़े सभी की सराहना की और कहा कि जिस तरह से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। वह काबिले तारीफ है इसके साथ ही उन्होंने विजेता उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी इसी तरह से बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे। उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजकों और स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि कोलियरी प्रबंधन हमेशा उनके सुख-दुख में उनके साथ खड़ा रहेगा और जब भी किसी जिसकी जरूरत होगी वह बेझिझक उनसे संपर्क कर सकते हैं। वही टीएमसी नेता राजू मुखर्जी ने कहा कि आज इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। उन्होंने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को बधाई दी उन्होंने कहा कि पहले के बच्चे मैदानों में जाकर खेला करते थे, लेकिन आजकल की पीढ़ी मोबाइल और कंप्यूटर में इतना मशगूल हो गई है कि उनको बोलना पड़ता है कि मैदान में जाकर खेलना चाहिए। इसलिए नई पीढ़ी के बच्चों में मैदान में जाकर खेलने के प्रति उत्साह को बढ़ाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जो कि काफी सफल रहा।