टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : क्रिकेट बैट के गोदाम में लगी आग। यह घटना दुर्गापुर के कोकोवेन थाना क्षेत्र के नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल से सटे इलाके में घटी। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल से सटे गोदाम में अचानक आग लग गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गोदाम में बल्ले (Bat) बनाने वाली मशीनों में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि गोदाम मालिक कुछ भी बोलने से कतरा रहा है।
स्थानीय दुकानदार तारकनाथ दे ने बताया, "हमने दुकान को जलते हुए देखा। हम बहुत चिंतित थे। हालांकि, फायर ब्रिगेड की कोशिशों से आग बुझा दी गई।" फायर ऑफिसर रहमान चौधरी ने बताया, "आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हमारा शुरुआती अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।