टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया थाना अंतर्गत श्रीपुर फाड़ी के नींघा 10 नंबर वार्ड के सब्जी पट्टी स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मिनी (सीएसपी) बैंक में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई।/anm-hindi/media/post_attachments/bfee5bb3-451.jpg)
आग लगने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। बैंक के पास रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना बैंक के मालिक को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर तत्काल काबू पा लिया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
बैंक के मालिक रेखा सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह 5 बजे अचानक मुझे सूचना मिली कि बैंक के अंदर से धुँआ निकल रहा है। आकर देखा कि बैंक के अंदर आग लग गई है। तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और आग लगने की सूचना स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अधिकारी को दे दी गई है। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी। आग लगने से लाखों रुपए नगद एवं सभी सामान जलकर खाक हो गए ... बहुत नुकसान हुआ है।