टोनी आलम, एएनएम न्यूज : लगातार हो रहे सड़क हादसों के बावजूद प्रशासन को कोई परवाह नहीं है,दो-तीन दिन पहले एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें दो लोगों की जान बाल-बाल बच गई थी। घटना पश्चिम बर्दवान के जामुड़िया सकरी गांव के पास की है,कई दिन पहले ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि जामुड़िया (Jamuria) में अवैध बैंड डस्ट (illegal band dust) की फैक्ट्री धड़ल्ले से चल रही है। यानी सड़क पर कोयला और काले पत्थर की डस्टिंग। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक कोयला अवैध रूप से (illegal coal) प्रवेश कर रहा है। कुछ दिन पहले लोडेड वाहन अनियंत्रित होकर एक व्यक्ति के घर में घुस गया था। इसके बाद प्रशासन ने ग्रामीणों से बात की लोडेड गाड़ी के बारे में जो रात में गुजरेगी। लेकिन आज सुबह से जब गाड़ी दोबारा लोड होकर निकलती है, तो स्थानीय ग्रामीण सड़क जाम कर देते हैं और मुख्य सड़क पर टायर भी जलाते हैं। मूलतः उनकी यही मांग है कि गाड़ी वहां तक पहुंच सकती है, लेकिन रात 9 बजे के बाद। डेढ़ घंटे की लंबी मशक्कत के बाद जामुड़िया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अभी स्थिति नियंत्रण में है!