राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: बाराबनी विधानसभा (Barabani block) अंतर्गत बाराबनी प्रखंड के कुल आठ ग्राम पंचायत में आज यानि गुरुवार को बोर्ड का गठन किया गया। बोर्ड गठन से पूर्व सभी विजयी नवनिर्वाचित सदस्यों समेत प्रधान एंव उपप्रधान के रूप में चुने गए सदस्यों ने पंचायत कार्यालय परिषर में शपथ ली। बता दें बाराबनी प्रखंड के कुल आठ ग्राम पंचायत (gram panchayat) में नवनिर्वाचित जामग्राम ग्राम पंचायत प्रधान केसब राऊत, उपप्रधान रिंकू बाउरी, दुमहानी ग्राम पंचायत प्रधान सोनाली साधुखान(मंडल), उपप्रधान बबलू हांसदा, बाराबनी ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिमा गोप, उपप्रधान जितेन्द्र कुमार, पनुरिया ग्राम पंचायत प्रधान कंचन मंडल, उपप्रधान बिश्वजीत सिंह, पंचगछिया ग्राम पंचायत प्रधान मनोरंजन बनर्जी, उपप्रधान आशा देवी नोनिया, इटापारा ग्राम पंचायत प्रधान सुभासिस मंडल, उपप्रधान उत्तम कुमार माजी, नूनी ग्राम पंचायत प्रधान माधब तिवारी, उपप्रधान ममनी रुइदास, पुचरा ग्राम पंचायत प्रधान पायल बदयकर और उपप्रधान एसके समीउल्ल सलाई ने शपथ ली।
नवनिर्वाचित प्रधानो एंव उपप्रधानो ने एक स्वर में क्षेत्र में निलंबित सभी कार्य को पूरा करने एंव क्षेत्र में पेयजल, ड्रेन, सड़क, स्ट्रीट और लाइटों समेत अन्य क्षेत्र में विकास की बात कही। मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा कि सभी विजयी प्रत्याशियों को सुभकामनाएँ (best wishes), मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) अनुप्रेरण से राज्य में विकास एंव जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुँचना है।सभी का उदेश्य होना चाहिये।