Salanpur: सालानपुर प्रखंड में सम्पन्न हुआ ग्राम पंचायत बोर्ड का गठन

इसके बाद सभी प्रधान, उपप्रधान समेत सदस्यों ने पंचायत कार्यालय परिषर में शपथ (oath) ली। बाराबनी तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता मुकुल उपाध्याय स्वयं सभी पंचायत में नवनिर्वाचित सदस्यों को सुभकामनाएँ देने पहुँचे।

author-image
Sneha Singh
New Update
Gram Panchayat Board

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर प्रखंड (Salanpur block) में आज यानि शुक्रवार को सभी ग्राम पंचायत (gram panchayats) में बोर्ड का गठन शान्ति पूर्ण किया गया। बता दे सालानपुर प्रखंड में कुल 11 पंचायत है जिसमें से पांच पंचायतों में गुरुवार बोर्ड का गठन किया गया था। वही शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के विजयी उम्मीदवार ने प्रखंड के बचे छह पंचायतों में बोर्ड का गठन किया। शुक्रवार प्रखंड में पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यों की सहमति से देन्दुआ ग्राम पंचायत प्रधान शुकुमार माझी, उपप्रधान ज्योतशना दास, अल्लाडीह ग्रामपंचायत प्रधान जयश्री राय, उपप्रधान सुरेन्द्र नाथ मुर्मू, बसुदेपुर जेमहारी ग्रामपंचायत प्रधान अनिल धिबर, उपप्रधान खुश्बू रजक, सालानपुर ग्राम पंचायत प्रधान दीपिका बाउरी, उपप्रधान सोमनाथ चटर्जी, एथोड़ा ग्रामपंचायत प्रधान अजय भट्टाचार्य, उपप्रधान ममता मरांडी, सामडीह ग्रामपंचायत प्रधान अम्बिका मंडल और उपप्रधान दिलीप तुरी चुना गया। 

इसके बाद सभी प्रधान, उपप्रधान समेत सदस्यों ने पंचायत कार्यालय परिषर में शपथ (oath) ली। बाराबनी तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता मुकुल उपाध्याय स्वयं सभी पंचायत में नवनिर्वाचित सदस्यों को सुभकामनाएँ देने पहुँचे। उन्होंने ने कहा कि यह जीत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) एंव विधायक बिधान उपाध्याय के विकास कार्यों की बदौलत है, सभी विजयी सदस्यों समेत प्रधान, उपप्रधान उनके विकास कार्यों को घर-घर पहुचाएंगे। इसलिए लोगो ने तृणमूल कांग्रेस पर फिर विश्वास जताया है।