Raniganj: रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन कमेटी का गठन

इस बारे में एमएलए तापस बनर्जी ने कहा कि इस कमेटी में जिन को स्थान दिया गया है उनका एकमात्र परिचय यह है कि वह मैदान से जुड़े हुए लोग हैं उनका राजनीतिक परिचय नहीं देखा गया है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Sports Association Committee

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज यानि शनिवार को रानीगंज (Raniganj) बोरो दो कार्यालय में रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन कमेटी (Raniganj Sports Association Committee) का गठन किया गया। इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, रानीगंज के विधायक तथा ए डी डी ए चेयरमैन तापस बनर्जी और रानीगंज बोरो दो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए तापस बनर्जी (Tapas Banerjee) ने कहा कि काफी दिनों से स्पोर्ट्स एसोसिएशन की कमेटी गठित नहीं हुई थी लोगों ने उनसे कई बार इसके गठन के लिए कहा था, आज आखिरकार इसका गठन किया गया। नई कमेटी में मेयर विधान उपाध्याय को चीफ पैटर्न चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, एमएमआईसी दिव्येंदु भगत और पैटर्न रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी को मुख्य सलाहकार रानीगंज के वीडियो तथा रानीगंज थाना के आईसी को सलाहकार बनाया गया है इनके अलावा भी और भी गणमान्य लोगों को इस कमेटी में स्थान दिया गया है। 


इस बारे में एमएलए तापस बनर्जी ने कहा कि इस कमेटी में जिन को स्थान दिया गया है उनका एकमात्र परिचय यह है कि वह मैदान से जुड़े हुए लोग हैं उनका राजनीतिक परिचय नहीं देखा गया है। वह किस पार्टी से संबंधित हैं यह यहां पर गौण है यह देखा गया है कि वह मैदान से जुड़ा हुआ है या नहीं और उन्हें इस कमेटी में रखने से इस अंचल में खेलों का विकास होगा या नहीं। वहीं मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आज इस कमेटी का गठन हुआ। इस कमेटी का पहला और प्राथमिक काम होगा रानीगंज में खेलों के मूलभूत सुविधाओं को बेहतर किया जाए, स्टेडियम का रखरखाव किया जाए, पानी जो जमा होता है उसे रोका जाए, स्टेडियम को खेलने लायक बनाया जाए और ऐसी सुविधाएं मुहैया कराई जाए जिससे कि यहां पर खिलाड़ियों को और दर्शकों को आसानी हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आसनसोल में पोलो मैदान में जिस तरह से लगातार खेलकूद से जुड़े गतिविधियां होती रहती है यहां भी वह कोशिश की जा रही है और इस नई कमेटी का यही कार्य होगा ताकि यहां पर खेलों का विकास हो।