आसनसोल में न्याय की मांग, पूर्व छात्राओं ने स्कूल की छात्राओं के साथ निकाली रैली

आसनसोल के तुलसी रानी बालिका शिक्षा सदन की पूर्व छात्राओं ने स्कूल की छात्राओं के साथ आरजी कर की महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में और न्याय की मांग को लेकर रैली निकाली।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
asn grs 05

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बुधवार दोपहर आसनसोल के तुलसी रानी बालिका शिक्षा सदन की पूर्व छात्राओं ने स्कूल की छात्राओं के साथ आरजी कर की महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के विरोध में और न्याय की मांग को लेकर रैली निकाली।

जो एसबी गोराई रोड पर स्कूल के सामने से शुरू हुई। होटेन रोड से होते हुए जीटी रोड और होटेन रोड के संगयुक्त स्थल पर चार्च के सामने समाप्त हुई। वहां एक सभा का आयोजन किया गया।