वासुदेवपुर जेमहारी पंचायत में कई नए कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन

आसनसोल मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने सालानपुर ब्लॉक के बासुदेबपुर जेमहारी पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में कई नए कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
salanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने सालानपुर ब्लॉक के बासुदेबपुर जेमहारी पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में कई नए कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। विधायक बिधान उपाध्याय ने रिबन काट, नारियल तोड़ा कर चार नई सड़कों कार्य समेत चार सब-मार्शल का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उद्घाटन समारोह में जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, बासुदेबपुर जेमारी पंचायत के मुखिया अनिल धीबर समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।