शेयर बाजार में निवेश के नाम पर पांच लाख की ठगी, चार गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में जामताड़ा निवासी नरेश मंडल, रूपनारायणपुर निवासी बिजय प्रशाद एवं प्रबीर मजूमदार, असनाओल नार्थ निवासी स्वरूप मल्लिक का नाम बताया जा रहा है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
tyhv

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: कुल्टी थाना (Kulti police station) इलाके में शेयर बाजार में रुपयों की दुगना करने का प्रलोभन देकर पांच लाख रुपयों (Fraud of Rs 5 lakh) की ठगी करने का मामला सामने आया है। जहाँ बरकार मनबेड़िया (Barkar Manbediya resident) निवासी आशुतोष कुमार झा को शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर कुछ साइबर अपराधियों ने ठगी का शिकार बनाया है। घटना के बिषय में बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले आशुतोष कुमार झा ने शेयरों में निवेश के लिए एक निजी बैंक में डीमैट खाता खोला था। जहाँ उन्होंने ने कुछ रूपयों को निवेश किया। जिसके बाद से ही उन्हें कई नंबरों से कॉल आने लगा और बताया गया कि वे बैंक के एजेंट है जो निवेशकों का रूपयों को जल्दी दुगनी करने में मदद करते है। इसी लालच में आशुतोष कुमार ने कई चरणों में अपराधियों को 5 लाख रुपए दे दिये। जिसके बाद वे जब बैंक पहुँचे तो उन्हें ज्ञात हुआ कि वे साइबर अपराधियों के शिकार हो गये है। मामले में तत्काल आशुतोष कुमार ने बीते गुरुवार कुल्टी थाना में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद कुल्टी थाना में शिकायत दर्ज करवाई और कांड संख्या 26/24 के आधार पर जाँच शुरू कर दिया। पुलिस ने आशुतोष की मदद से पुनः अपराधियों को मोटी रकम का निवेश करने का लालच देकर चोरांगी के समीप बुलाया जहाँ पहले से मौजूद पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में जामताड़ा निवासी नरेश मंडल, रूपनारायणपुर निवासी बिजय प्रशाद एवं प्रबीर मजूमदार, असनाओल नार्थ निवासी स्वरूप मल्लिक का नाम बताया जा रहा है। पुलिस (police) ने शुक्रवार आरोपियों को आसनसोल न्यायालय (Asansol Court) के सुपुर्द कर मामले में जाँच के लिये सात दिनों की पुलिस हिरासत की अपील की है।