Jamuria : उर्दू फ्री प्राइमरी स्कूल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का अयोजन

इस मौके पर संस्था के सचिव मो. इम्तियाज (कप्तान), मो. राजा अंसारी, मो. नूर आलम, रिंकू अंसारी, जावेद अंसारी, पिंटू बाद्यकर, खुर्शीद अहमद परवेज, समाजसेवी एसके सदरुद्दीन, 4 नंबर वार्ड अध्यक्ष बब्लू पोद्दार मौजूद थे |

author-image
Jagganath Mondal
New Update
free hlt camp

Free health checkup camp

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया (Jamuria News) बोरो एक अंतर्गत जामुड़िया थाना मोड़ स्थित उर्दू फ्री प्राइमरी स्कूल (Urdu Free Primary School) में रविवार को अमन -ओ- इत्तेहाद कमेटी (Aman-o-Ittehad Committee) द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर (free health check-up camp) का अयोजन दुर्गापुर (Durgapur) के विवेकानन्द हॉस्पिटल (Vivekananda Hospital) के डॉक्टर्स और उनकी टीम की देखरेख में किया गया। जहां 300 लोगों की स्वास्थ जांच की गई जिसमें कार्डियो, गाइनो, न्यूरो, ईसीजी जांच की गई। इस द्वारान संस्था के अध्यक्ष डॉ.जहीर आलम ने अपने बात को रखते हुवे बताया कि "हम उनके लिए काम करना चाहते हैं जो गरीब और पिछड़े वर्ग के लोग जिनको जरुरत है। इन सब सुविधा की, मानव सेवा के लिए हमारी संस्था को जो भी कार्य गरीबो के लिए करना पड़े हम लोग अवश्य पूरा करेंगे।" इस शिविर के दौरान जामुड़िया के आसपास के गाँव के पुरुष और महिलाएं काफी संख्या मे स्वास्थ जांच करवाने आये थे। स्थानीय लोगों ने इस संस्था और कार्य के लिए काफी सराहना की और इसके साथ - साथ उनका लक्ष्य गरीब आवाम तक सेवा पंहुचाना है और उनके हक के लिए आवाज उठानी है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही असली सेवा है और अगर ऊपर वाले को खुश करना है तो मानव सेवा ही एकमात्र रास्ता है। 

विवेकानन्द हॉस्पिटल से आए डॉ : प्रशांत ने  बताया कि आज उनके लिए काफी गर्व का दिन है। उन्होंने बताया कि आज ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों के ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर सहित दिल की बीमारियों की जांच की गई और यह पता करने की कोशिश की है कि यहां पर जो लोग इतने ज्यादा बीमार हो रहे हैं उसके पीछे वजह क्या है। लोगों को इस बारे में भी जागरूक करने का प्रयास किया गया कि वह हर बात पर दर्द की दवा ना खा ले क्योंकि पेन किलर के ज्यादा खाने से शरीर पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इस मौके पर संस्था के सचिव मो. इम्तियाज (कप्तान), मो. राजा अंसारी, मो. नूर आलम, रिंकू अंसारी, जावेद अंसारी, पिंटू बाद्यकर, खुर्शीद अहमद परवेज, समाजसेवी एसके सदरुद्दीन, 4 नंबर वार्ड अध्यक्ष बब्लू पोद्दार मौजूद थे |