350 जरूरतमंदों के बीच निशुल्क राशन बांटा

हर महीने की तरह इस महीने भी रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी हॉस्पिटल की तरफ से सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच महीने भर का राशन मुफ्त बांटा गया। आज तकरीबन 350 जरूरतमंदों के बीच निशुल्क राशन बांटा गया। इस मौके पर

author-image
Kalyani Mandal
एडिट
New Update
marwari hospital

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हर महीने की तरह इस महीने भी रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी हॉस्पिटल की तरफ से सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच महीने भर का राशन मुफ्त बांटा गया। आज तकरीबन 350 जरूरतमंदों के बीच निशुल्क राशन बांटा गया। इस मौके पर यहां विशिष्ट उद्योगपति और समाज सेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। वही कृष्णा बुचासिया, स्मृति कयाल, मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर चैताली वासु, ललिता तोदी, रजनी खेतान, रानीगंज के गिरजापारा के चर्च के रेवरेंड सुमन्त दास, सरवन कुमार तोदी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र प्रसाद खेतान ने किया। इस मौके पर सभी आमंत्रित अतिथियों ने मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल से जुड़े सभी व्यक्तियों की तारीफ की। खासकर राजेंद्र प्रसाद खेतान की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कभी-कभी किसी व्यक्ति को दान देना एक बात है, लेकिन हर महीने सैंकड़ों जरूरतमंदों के बीच इस तरह से महीने भर का राशन निशुल्क बांटना बहुत बड़ी बात है और यह काम यह संस्था पिछले लंबे समय से करती आ रही है, जिसके लिए इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। वही राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि उनको समाज सेवा का आदर्श विरासत में मिला है और वह चाहते हैं कि जब तक वह जीवित है अपने गुरुजनों के आदर्शों पर चलते हुए यह काम करते रहे और उन्होंने आशा जताई कि उनकी अगली पीढ़ी भी उनके इस काम को जरूर भविष्य में बरकरार रखेगी।