राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: कल्याणेश्वरी लेफ्ट बैंक स्थित डीभीसी हाई स्कूल की सेवानिवृत्त शिक्षिका स्वर्गीय उज्जैनी दास की स्मृति में मंगलवार को उनके भाई धुर्वो ज्योति दास ने डीभीसी लेफ्ट बैंक हाई स्कूल के छात्र-छात्राओ को स्कूली यूनिफॉर्म (टी-शर्ट) भेंट किया। बता दे स्वर्गीय उज्जैनी दास ने अपने जीवनकाल की लगभग 20 वर्ष डीभीसी लेफ्ट बैंक हाई स्कूल के प्रतिष्ठान में सुपुर्द कर दिया। अनुसाशन और शिक्षा में उनकी शख्ती एंव संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम में उनकी अथाह प्रेम ने डीभीसी लेफ्ट बैंक हाई स्कूल को सर्वोच्च पंक्ति विराजमान कर दिया था। वर्ष 2020 में उज्जैनी दास के आकस्मिक निधन के बाद उनकी इच्छानुसार जमा पूंजी एवं प्रोविडेंट फंड को गारीब एवं मेघावी छात्र छात्राओं पर खर्च किया जा रहा है।
शिक्षिका स्वर्गीय उज्जैनी दास की मरणोपरांत बहन की वचनबद्धता को उनके भाई धुर्वो ज्योति दास धरातल पर फलीभूत कर रहें है, और उनके मरणोपरांत उनके जमा पूंजी को शिक्षा के लिए लिये छात्र छात्रओं में दान कर रहे है। मंगलवार भाई धुर्वो ज्योति दास अपने निवास गाड़िया कोलकाता से चलकर डीभीसी लेफ्ट बैंक हाई स्कूल पहुचे। जहाँ उन्होंने अपनी बहन की याद में सभी स्कूली बच्चों के बीच यूनिफॉर्म भेंट किया। इस मौके पर उपस्थित धुर्वो ज्योति दास ने कहा कि मेरी बहन उज्जैनी दास जीवन भर शिक्षा के प्रति समर्पित रही, वे अपने छात्रों को संतान की तरह समझती थी।
उन्होंने मृत्यु के पूर्व अपनी अंतिम इच्छा प्रकट किया था कि उनके जमापूंजी को मेघावी छात्र छात्राओं में खर्च किया जाये, जिसके लिये हमलोग जिस संस्थान से उन्होंने शिक्षा ली एवं जहाँ उन्होंने अपने जीवन का बहुमूल्य समय दिया उस संस्थान के बच्चों की सहायता का प्रयाश कर रहे है। उन्होंने कहा आगामी दिनों में भी प्रयास जारी रहेंगीं। मौके पर डीभीसी लेफ्ट बैंक हाई स्कूल प्रधानाध्यापक जी.सी घोष, एस.के घोष, ए साहा, एस बनर्जी, बीभीएन सिंह, यूएन सिन्हा और एके गांगुली समेत भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।