राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: कुल्टी थाना के चोरांगी फाड़ी अंतर्गत बोरिरा मोर के समीप बीते रविवार संध्या पुलिस ने छापेमारी कर गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार जिला न्यायालय में पेश किया। आरोपियों को न्यायालय ने 7 दिनों की पुलिस हिरासत पर भेज दिया। जिससे मामले में आगे की जाँच गहनता से की जा सके। वही पुलिसिये जाँच में आरोपियों से हुई प्राथमिक पूछताछ के अनुसार गांजा को उड़ीसा से धनबाद के रास्ते बस से बंगाल के चोरांगी फाड़ी के बोरिरा मोर के समीप उतरे थे तस्कर। जहाँ एक निजी वाहन का इन्तेजार कर रहे थे, जिससे वे नोला होते अन्य जगह पर गांजा की तस्करी कर पाये। इसी क्रम में पुलिस ने छापेमारी कर गंजे के साथ गिरफ्तार कर लिया । जब्त गांजा का वजन करीब 145 किलोग्राम है ।
गिरफ्तार आरोपियों में नदिया जिले के राजीब दास(25), जादव सरदार(34), बिमल मंडल(45), सागरी मंडल (42), पूजा दास(33), पुतुल यादव(21), केया देहरी(28), कुसुम कर्मकार(33), एवं मुर्शिदाबाद जिले के चिनारूल इस्लाम(26) , मिष्टर शेख(28) मौजूद है।