25 किलो गाँजा का उड़ीसा कनेक्शन, एक गिरफ्तार (Video)

पुलिस ने चार बैग बरामद किया। इन चार बैगों मे करीब 25 किलो गाँजा था। गाँजा उड़ीसा के मुनिगुड़ा से झारखंड धनबाद के रास्ते पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे सफलाई होना था। 

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Ganja smuggling in Asansol and Asansol South Police arrested a smuggler

Ganja smuggling in Asansol and Asansol South Police arrested a smuggler

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आसनसोल साऊथ पुलिस के हाँथ एक बड़ी क़ामयाबी लगी है। गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने आसनसोल के फतेहपुर स्थित बराचक स्टेशन रोड इलाके से एक नीला रंग के टोटो पर सवार एक शख्स को पकड़ा जिसके पास से पुलिस ने चार बैग बरामद किया। इन चार बैगों मे करीब 25 किलो गाँजा था। गाँजा उड़ीसा के मुनिगुड़ा से झारखंड धनबाद के रास्ते पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे सफलाई होना था। 

तस्कर गाँजे की खेप खपा पाते इससे पहले ही पुलिस ने गाँजे के खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तारकर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान आसनसोल मोहिशीला के रहने वाले दुर्गेश सिंह के रूप मे हुआ है, पुलिस सूत्रों की माने तो गांजे के खेप के साथ पकड़ा गया आरोपी उड़ीसा के मुनिगुड़ा से गांजे का खेप लेकर पहले झारखंड के धनबाद पहुँचा, जिसके बाद वह लोकल ट्रेन के माध्यम से बराचक स्टेशन पहुँचा, स्टेशन पहुँचकर उसने एक टोटो बुक किया और वह आसनसोल के मोहिशीला के लिये निकल गया। इसी दौरान पहले से रास्ते मे घात लगाकर बैठी पुलिस ने आरोपी को गाँजे के साथ रंगे हाँथ पकड़ लिया और उसको गिरफ्तार कर थाने ले गई, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और गांजे की इस अंतराज्य तस्करी मे और कौन -कौन लोग शामिल हैं उसकी जानकारी भी जुटाने की कोशिश कर रही है।