किन्नर समाज की ओर से माहे रमजान पर बांटी खुशी

सुनीता किन्नर अक्सर समाजिक और धार्मिक कार्यकर्मो मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है और समाज के लिए खड़ी रहती है। वहीं सुनीता ने कहा कि वह जो कुछ भी कर रही है वह लोगों के आशीर्वाद से कर रही हैं, उनका दिया हम उनको ही लौटा रहे हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
burnpur

Happiness distributed on the occasion of Ramadan by Kinnar Samaj

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल आसनसोल बर्नपुर बस स्टेण्ड के पास बर्नपुर किन्नर समाज ने माहे रमजान के मौक़े पर सैकड़ों जरुरत मंद महिलाओं के बीच वस्त्र वितरण किया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमेन शिवानन्द बाउरी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए, उनके आलावा वस्त्र वितरण में कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने वस्त्र वितरण कार्यक्रम की आयोजक सुनीता किन्नर की खूब सराहना की। उन्होंने कहा सुनीता किन्नर अक्सर समाजिक और धार्मिक कार्यकर्मो मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है और समाज के लिए खड़ी रहती है। वहीं सुनीता ने कहा कि वह जो कुछ भी कर रही है वह लोगों के आशीर्वाद से कर रही हैं, उनका दिया हम उनको ही लौटा रहे हैं। उन्होने कहा उनसे पहले उनके गुरु इस तरह के कार्य करती थीं जिस कार्य को वह जारी रखी हैं उन्होने कहा वह जबतक जीवित रहेंगी तबतक अपने गुरु के द्वारा शुरू की गई कार्य को काफी निष्ठा के साथ निभाएंगी।