Jamuria: भारी बारिश एवं तूफान ने मचाई तबाही

इसकी वजह से निजी कारखानों की दीवार टूट गई और करीब उस इलाके के 4 से 5 घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बारिश के साथ आए तूफान ने उस इलाके में कई बड़े-बड़े वृक्षों को उखाड़ कर सड़क पर गिरा दिया।

author-image
Sneha Singh
New Update
Bahadurpur Panchayat

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज यानि सोमवार को आए बारिश के साथ आंधी और तूफान ने जामुड़िया (Jamudia) विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत (Bahadurpur Panchayat) इलाके के कृष्णानगर मोड़ के आसपास के इलाकों में भारी तबाही मचा गई। इसकी वजह से निजी कारखानों की दीवार टूट गई और करीब उस इलाके के 4 से 5 घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बारिश के साथ आए तूफान ने उस इलाके में कई बड़े-बड़े वृक्षों को उखाड़ कर सड़क पर गिरा दिया। जिसके कारण यातायात (transportation) में भी रुकावट आ गई। दो विशाल बरगद एवं पीपल के ब्रिज पूरी तरह से उखड कर रास्ते पर गिर गया है। स्थानीय लोगों एवं प्रशासन की मदद से उसे हटाया जा रहा है। भारी बारिश एवं तूफान के कारण इलाके में हुई तबाही के संदर्भ में एक स्थानीय युवक ने बताया कि इलाके के 5 से 6 घर बुरी तरह से नष्ट हो गए हैं। कई घरों की दीवारें हिल रही है कई बड़े पेड़ उखड़ गए हैं।