हिजलगढ़ा आदित्य इलेवन ने कलना भाई भाई इलेवन को चटाया धूल

प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता के पहले दिन 8 टीमों का मुकाबला हुआ था और आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन 8 टीमों का मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबले में आदित्य एकादश के साहिल मैन ऑफ द मैच हुए। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
football 2710

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया के धसल बीडीओ ऑफिस फुटबॉल मैदान में धसल गांव के निवासियों द्वारा दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आज हिजलगढ़ा आदित्य एकादश‌ ने कलना के भाई भाई एकादश को 1-0 से पराजित किया।

प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता के पहले दिन 8 टीमों का मुकाबला हुआ था और आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन 8 टीमों का मुकाबला हुआ। फाइनल मुकाबले में आदित्य एकादश के साहिल मैन ऑफ द मैच हुए। 

कलना भाई भाई एकादश के संदीप बावड़ी प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुने गए। जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया था। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में गगन कारखाने के अधिकारी हेमंत सिंह, प्राइम गोल्ड कारखाने के अभिषेक मुखर्जी, श्याम सेल प्राइवेट कारखाने के पिंटू झा, पुलिस अधिकारी शांतनु मुखर्जी, दीपेन बाबू आदि उपस्थित थे। सभी अतिथियों में इस प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की और कहा कि इस तरह से स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करने से स्थानीय स्तर पर जो प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं उनको एक मंच मिलता है। उन्होंने आयोजकों को भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करने की सलाह दी और इस आयोजन में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।