हिंदी माह-2024 के तहत आयोजित हुई हिंदी कार्यशाला

कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री मित्रा ने कहा कि हिंदी हम सभी के स्वाभिमान से जुड़ी भाषा है और हमें अपनी-अपनी मातृभाषा का सम्मान करते हुए हिंदी भाषा से भी सहज जुड़ाव रखना चाहिए।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
13 HINDI MONTH

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में चल रहे हिंदी माह-2024 के तहत आज (28/09/2024) क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी भाषा की प्रगति-यात्रा और वर्तमान स्वरूप को लेकर विस्तार से विमर्श हुआ। ग़ौरतलब है कि इस कार्यशाला को विशेषज्ञ वक्ता के रूप में त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज, रानीगंज के हिंदी प्राध्यापक डॉ॰ गणेश रजक ने संबोधित किया। इस दौरान हिंदी से जुड़े शख्शियतों को सम्मानित करने की समृद्ध परंपरा का निर्वहन करते हुए क्षेत्र की ओर से हिंदी शिक्षाविद् व भाषाविद् डॉ. गणेश रजक को क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि डॉ. रजक का भाषा-चिंतन बहुत गहन है और ये हिंदी शिक्षण करते हुए हिंदी की सेवा में संलग्न हैं। 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री मित्रा ने कहा कि हिंदी हम सभी के स्वाभिमान से जुड़ी भाषा है और हमें अपनी-अपनी मातृभाषा का सम्मान करते हुए हिंदी भाषा से भी सहज जुड़ाव रखना चाहिए। वहीं, डॉ. रजक ने हिंदी भाषा के वैश्विक स्वरूप पर विस्तार से प्रकाश डाला और उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे सितंबर माह में समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया से गुजरते हुए ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की हिंदी संबंधी गतिविधियां सहज ही दृष्टिगत हुईं जो भाषा के प्रति महाप्रबंधक श्री मित्रा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री राजेश त्रिवेदी के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। उपस्थित सभी के प्रति क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री राजेश त्रिवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।