तृणमूल पार्षद सलीम अख्तर अंसारी के घर को निजी होम लोन एजेंसी के अधिकारियों ने शुक्रवार को सील कर दिया। जानकारी के मुताबिक इस दौरान कुल्टी थाने की पुलिस समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 63 के पतियाना मोहल्ला इलाके में तृणमूल पार्षद सलीम अख्तर अंसारी के घर को निजी होम लोन एजेंसी के अधिकारियों ने शुक्रवार को सील कर दिया।
जानकारी के मुताबिक इस दौरान कुल्टी थाने की पुलिस समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। संस्था के पदाधिकारी ने बताया कि सलीम अख्तर अंसारी और शमीम अख्तर अंसारी ने वर्ष 2018 में 19 लाख रुपये का कर्ज लिया था और दो साल तक कर्ज नहीं चुका सके इस लिए कोर्ट के आदेश पर कंपनी ने मकान को सील कर अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल कर्ज की रकम 32 लाख रुपये हो चुकी है।
हालांकि सलीम अख्तर अंसारी के भाई शमीम अख्तर अंसारी ने कहा कि उनके बड़े भईया ने लोन लिया था, मुझे कुछ नहीं पता, हम घर छोड़कर जा रहे हैं। इसे सील किया जा रहा है। हम लोन देने वाली कंपनी के दफ्तर जाकर इस मामले पर बात करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बड़े भईया इलाके के पार्षद सलीम अख्तर अंसारी करीब डेढ़ महीने से लापता हैं। मुझे नहीं पता कि वे कहां गए हैं, मेरी उनसे कोई बात नहीं होती और न ही उनके बारे में कुछ पता है।