CPM प्रत्याशी के घर तोड़फोड़, तृणमूल पर आरोप

पुलिस ने कोई कारवाई नही की तो हम फाड़ी परिषर में ही बैठ कर आंदोलन करेंगे। हमें सिर्फ निष्पक्ष मतदान चाहिये। तृणमूल कांग्रेस दोहरी राजनीति कर रही है। दिन में फूल और रात में पथर फेंक रही है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
CPM House vandalized

House vandalized candidate of CPM

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर : सालानपुर (Salanpur) प्रखंड के रूपनारायणपुर (Rupnarayanpur) निवासी पंचायत सदस्य पद के सीपीएम (CPM) उम्मीदवार अशोक बनर्जी के घर बीते गुरुवार हुये पथराव के विरोध में सीपीएम राज्य नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी (Meenakshi Mukherjee), सिप्रा मुखर्जी के नेतृत्व में सीपीएम नेताओ ने शुक्रवार सुबह सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी एंव रूपनारायणपुर फांड़ी (Rupnarayanpur Fandi) प्रभारी मैनुल हक को फांड़ी में ज्ञापन सौंपा कर आरोपियों के खिलाफ जल्द कारवाई की मांग की है। घटना के बाद इलाके में भयपूर्ण माहौल की सृष्टि हो गई है। सीपीएम नेताओं का आरोप है कि अशोक बनर्जी समेत अन्य सीपीएम उम्मीदवारों को चुनाव से नामांकन वापस लेने के लिये उम्मीदवारों के घर पथरबाजी, अभद्रा भाषा का प्रयोग एंव घरों में तोड़फोड़ कर दबाव बनाया जा रहा है। यह सब तृणमूल (TMC) कांग्रेस के इशारों पर किया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस पर क्षेत्र में अशांति करने का आरोप लगाया जा रहा है। अशोक बनर्जी ने बताया कि कल रात करीब 10 बजे मेरे घर पर अचानक से पथराव होने लगा, इस दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था। मेरे घर के सभी कांच टूट गये, मैं बहुत डर गया। मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस मेरे घर पहुँची। तब उपद्रवि मौके से भागे। मेरे घर पर ही नही विपक्षी उम्मीदवारों के घर पर भी कल रात हमला हुआ है।

वही तृणमूल कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष एमडीअरमान एंव उपाध्यक्ष भोला सिंह ने सभी आरोप को खारिज करते हुये कहा कि हमे अगर विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों को परेशान करना रहता तो हम नामांकन के दिन से ही करते। भोला सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेत्री ममता बनर्जी एंव विधायक बिधान उपाध्याय के अनुप्रेरण से क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है। इसलिए आम लोग खुल कर तृणमूल कांग्रेस को मतदान करेंगे। सालानपुर में शुरू से शांति है , विपक्षी दल भाजपा और सीपीएम खुद लड़ रही है और आरोप तृणमूल कांग्रेस पर मढ़ रही है। आरोप को प्रमाणित करे तो में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के पद से अभी इस्तीफा देने को राजी हूँ। सालानपुर मै शान्ति के साथ मतदान हो इसके लिये तृणमूल कांग्रेस ने सभी दलों को नामांकन के लिये स्वागत कर रही थी जिससे बिना भय के उम्मीदवार नामांकन करे। हमारा लक्ष्य क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान है।

मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी डर से हमारे उम्मीदवारों पर दबाव बना कर  चुनाव से पहले ही नामांकन को वापस लेने को मजबूर कर रही है। इसलिए हमलोग आज शांतिपूर्ण ढंग से पुलिस को सूचित कर ज्ञापन सौंपा है। अगर आगे हमारे प्रत्याशियों पर हमले हुये और पुलिस ने कोई कारवाई नही की तो हम फाड़ी परिषर में ही बैठ कर आंदोलन करेंगे। हमें सिर्फ निष्पक्ष मतदान चाहिये। तृणमूल कांग्रेस दोहरी राजनीति कर रही है। दिन में फूल और रात में पथर फेंक रही है।