टोनी आलम, एएनएम न्यूज: पिछले तीन दिनों में भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul) ने सीपीएम प्रत्याशी पर दो राज्यों के वोटर कार्ड (voter cards) रखने का आरोप लगाया है। जिसपर राजनीतिक बहस (political debate) बढ़ती जा रही है। भाजपा नेता अग्निमित्र पाल ने पश्चिम बर्दवान जिले के पंचायत चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर (Panchayat Election Returning Officer) से लिखित शिकायत की कि जेमारी ग्राम पंचायत (Jemari Gram Panchayat) के विधानसभा संख्या 241 के लिए सीपीआईएम उम्मीदवार जय प्रकाश यादव (Jai Prakash Yadav) के पास बिहार का वोटर कार्ड है। एक ही व्यक्ति के नाम दो राज्यों की मतदाता सूची में कैसे हो सकता है? अग्रिमित्रा पॉल ने उनकी उम्मीदवारी को तत्काल रद्द करने की मांग की।
आरोपों से इनकार करते हुए सीपीआईएम उम्मीदवार जय प्रकाश यादव ने कहा कि उन्होंने कभी बिहार में वोटर कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया। वोटर कार्ड के लिए कभी फोटो नहीं खिंचवाया, हो सकता है कि किसी ने अवैध तरीके से उनका नाम दर्ज कर दिया हो। वह जेके नगर इलाके का स्थायी निवासी है। अग्निमित्रा पाल ने जेमारी ग्राम पंचायत के उसी बूथ पर पंकज कुमार यादव के खिलाफ यही शिकायत की।