टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: सोमवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से एक पोल्ट्री फार्म में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे पोल्ट्री फार्म में फैल गई। जिसमें वहां मौजूद दो हजार से अधिक मुर्गियां जलकर राख हो गईं। घटना जामुड़िया थाने के मदनतोर गांव के बाहर एक फार्म की है। पोल्ट्री फार्म के मालिक शंकित चक्रवर्ती ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। आग को देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंची, इससे पहले स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। उस फार्म में बाईस सौ मुर्गियाँ थीं। सारी मुर्गियां जलकर राख हो गईं। उन्होंने बताया कि करीब पांच से छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जामुड़िया थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गयी। इनके अलावा इन्वर्टर बैटरी सहित अन्य चीजें भी जलकर राख हो गई। शंकित चक्रवर्ती ने कहा कि उनको करीब 5 से 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।