चौरंगी पुलिस का मानवीय चेहरा

कुल्टी के चौरंगी चौकी पर एक बार फिर पुलिस का मानवीय चेहरा दिखाई दिया। शनिवार को लू की चपेट में आने से पूरे राज्य के साथ दक्षिण बंगाल का पश्चिम बर्दवान जिला भी जल रहा है।

author-image
Kanak Shaw
New Update
chowrangee

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज : कुल्टी के चौरंगी चौकी पर एक बार फिर पुलिस का मानवीय चेहरा दिखाई दिया। शनिवार को लू की चपेट में आने से पूरे राज्य के साथ दक्षिण बंगाल का पश्चिम बर्दवान जिला भी जल रहा है। उस समय कुल्टी के लालबाजार इलाके की एक मानसिक रूप से बीमार वृद्ध महिला पिछले दो दिनों से घर से बाहर रास्ते में इधर उधर घूम रही थी। शनिवार को बुजुर्ग महिला चौरंगी चौकी से सटे इलाके में घूमती नजर आई। तब मानसिक रूप से बीमार महिला को देखकर चौरंगी चौकी अधिकारी शीतल नाग अपनी पहल पर उसे चौकी ले गए। इस दौरान उनके जल्द ठीक होने के लिए पर्याप्त भोजन और पीने का पानी उपलब्ध कराया गया साथ ही महिला के कपड़े खराब हो जाने के कारण उसे नए कपड़े भी दिए। जब पुलिस ने महिला के घर का पता लगाने की कोशिश की तब पुलिस को पता चला कि महिला कुल्टी के लालबाजार इलाके के घांटीगली मल्लिक पाड़ा की रहने वाली है और वृद्ध महिला का नाम आशा मल्लिक है। तदनुसार, महिला के परिवार के सदस्यों को सूचित किया गया और पुलिस के द्वारा घर ले जाया गया।