प्रतिदिन नष्ट हो रहा सैकड़ों लीटर पानी, फिर भी नाले का पानी पी रहे लोग! (Video)

पीएजई की देन्दुआ वाटर रिजर्वर टंकी से बनजेमिहारी होते हुए सालानपुर ग्राम पंचायत जाने वाली मुख्य पाइप लाइन नाली के ठीक बीचों बीच लीकेज हो गई है।

author-image
Sneha Singh
एडिट
New Update
drain water

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर प्रखंड के सालानपुर ग्राम पंचायत एवं बनजेमिहारी के लोग नाले का पानी पी रहे है।

 

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पीएजई की देन्दुआ वाटर रिजर्वर टंकी से बनजेमिहारी होते हुए सालानपुर ग्राम पंचायत जाने वाली मुख्य पाइप लाइन नाली के ठीक बीचों बीच लीकेज हो गई है। जो करीब बीते कई महीनों से लीकेज है। जिससे पानी सप्लाई के बंद होते ही नाले का गन्दा पानी पाइप में भर जाता है। जिससे क्षेत्र के लोगो को नाली का पानी पीना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो यह लीकेज स्थानीय एक निवासी द्वारा मुख्य पाइप से कनेक्शन लेने के दौरान किया गया था। और पाइप के टूटने के बाद लीकेज को ऐसे ही छोड़ दिया गया है। 

वही पाइप लीकेज से प्रतिदिन सैकड़ो लीटर जल नष्ट हो रहा है और गन्दे नाले का जल लोगों को मजबुरन एक व्यक्ति की लापरवाही के कारण पीना पड़ रहा है। मामला प्रकाश में आते ही क्षेत्र के पीएजई सहायक अभियंता संदीप कुंदू से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला की जानकारी मुझे आपसे मिली है। मैं जल्द ही उक्त पाइप लाइन की लीकेज को बन्द करने की व्यवस्था करता हूँ। वही एक व्यक्ति की लापरवाही के शिकार हजरों लोग हो रहे है। मामले में प्रखंड बीडीओ देबजन बिस्वास ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने पीएचई विभाग को संपर्क किया गया है। वही भाजपा नेता बबन मंडल ने कहा कि आज प्रखंड में पेयजल आपूर्ति की बहुत समस्या है इसके बाउजूद पानी नष्ट हो रहा है और पीएजई अधिकारी लापरवाही दिखा रहे है।