Asansol News : अगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो मुझे कड़ा कदम उठाना पड़ेगा

उसके बाद हम दोनों गोरखपुर ससुराल गए। कुछ दिन बाद सोनू गरेरी कार्य करने के लिए केरला चला गया। उसके बाद सोनू गरेरी की मां शालू देवी यातना देने लगी और अक्सर उसके साथ झगड़ा करती एवं मारपीट करती थी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria PS FIR 07

I will have to take strict action

टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया : जामुड़िया (Jamuria)थाने के चक्कर 18 दिनों से काट रही है। शालू देवी ससुराल वालों से तंग आकर जामुड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, परंतु जामुड़िया थाना (Jamuria PS) द्वारा  प्राथमिकता दर्ज (FIR) नहीं ली गई। शालू देवी ने बताया कि उनके पति सोनू गरेरी के साथ प्रेम प्रसंग के द्वारा कोर्ट मैरिज 8 दिसंबर 2020 को हुआ था। उसके बाद सोनू गरेरी के परिवार वालों ने अरेंज मैरिज 26 मई 2021 को करवाया। सोनू गरेरी के परिवार वालों ने रिसेप्शन गोरखपुर (Gorakhpur) में 1 मई 2021 को कराया था। यहाँ तक परिवार वालों में सब कुछ अच्छा चल रहा था। उसके बाद मेरा एक बच्चा हुआ, 2 साल हम पत्नी पत्नी एक साथ रहे थे। उसके बाद हम दोनों गोरखपुर ससुराल गए। कुछ दिन बाद सोनू गरेरी कार्य करने के लिए केरला चला गया। उसके बाद सोनू गरेरी की मां शालू देवी यातना देने लगी और अक्सर उसके साथ झगड़ा करती एवं मारपीट करती थी। उसके बाद हम अपने मायके जामुड़िया थाना अंतर्गत नोर्थ सियारसोल (North Siarsole) चली आई। उसके बाद सोनू गरेरी के परिवार वालों ने सोनू से कहा कि वह अपने पत्नी के साथ नहीं रहेगा, अगर रहेगा तो उसको अपना परिवार छोड़ना पड़ेगा। इसी कारण से मेरे पति ने मुझे ससुराल लेजाने से इंकार कर दिया। जब मैं अपने ससुराल गई तो मुझे और मेरे बच्चे को धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया। मेरे बच्चे की उम्र लगभग 6 महीने के आसपास है, इस अवस्था में मैं अपने छोटे बच्चे को लेकर कहां जाऊं। जबकि मेरे साथ कोर्ट मैरिज कर, अरेंज मैरिज शादी की गई। आज सोनू गरेरी 10 दिनों से नार्थ सियारसोल कोलियरी में आया हुआ है। परंतु जामुड़िया थाना के द्वारा बार-बार सोनू गरेरी के परिवार वालों को बुलाने पर नहीं हाजिर हो रहे हैं। थाने में भी चक्कर काट रही हूं करीब 18 दिनों से लेकिन कोई भी सोनू के परिवार वालों से थाने के तरफ से कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। सोमवार के दिन शाम 6:00 बजे थाने में सोनू के परिवार वालों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला और सोनू के परिवार वाले थाने से निकल कर चले गए। यह पूरा षड्यंत्र सोनू के पिता सूबेदार गरेरी का रचा हुआ है। सोनू के पिता नहीं चाहते हैं कि हम दोनों एक साथ रहे। मैं थाने में न्याय मांगने आई हूं लेकिन मेरी यहां कोई भी फरियाद नहीं सुन रहा है। अगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो मुझे कड़ा कदम उठाना पड़ेगा |