रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार का भंडाफोड़

सीतारामपुर आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस की मदद से गुरुवार दोपहर छापेमारी कर सियाकुलबेरिया के कीर्तनशाला निवासी 31 वर्षीय स्थानीय युवक देबाशीष मंडल को गिरफ्तार किया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
e-tiket 2112

Illegal business of railway e-tickets

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना क्षेत्र से एक बार फिर रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार में संलिप्तता के आरोप में सीतारामपुर आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस की मदद से गुरुवार दोपहर छापेमारी कर सियाकुलबेरिया के कीर्तनशाला निवासी 31 वर्षीय स्थानीय युवक देबाशीष मंडल को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवक रेलवे ई टिकट के अबैध करोबार मेँ संलिप्त था। गिरफ्तार युवक अपने निजी आई डी से रेलवे ई टिकट बनाकर स्थानीय लोगो को बेचा करता था। छापेमारी में आरपीएफ ने जाँच में पाया कि युवक ने अपने निजी रेलवे टिकट बुकिंग आईडी से लगभग 29141 रुपयों की कीमत का बर्तमान एंव पहले की यात्रा टिकट  का विवरण पाया है जो कि अन्य लोगो का है। जिसके बाद आरपीएफ ने युवक रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार युवक को मामले में आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द किया जायेगा।