सरकारी कंपनी के जमीन पर अवैध कब्जा, प्रशासन ने किया ध्वस्त
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय भारी पुलिस बल के साथ यह अभियान चलाया। पार्किंग जोन में मौजूद सभी सामान और वाहनों को भी हटाने की सूचना दी गई है। संगठन के नेता ने कहा कि जैसे ही एनजीओ के पदाधिकारी कहेंगे वह जगह खाली कर देंगे।
टोनी आलम, एएनएम न्यूज : दुर्गापुर (Durgapur) में अलॉय स्टील प्लांट की जमीन पर अवैध कब्जा (illagal possession) कर एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी का पार्किंग जोन बनाया गया था। पार्किंग जोन (parking zone) में काफी समय से परिवहन के कई सामान और कारें रखी हुई थीं। अलॉय स्टील प्लांट के अधिकारियों ने निजी कंपनी को लंबे समय से पार्किंग जोन हटाने की सूचना दी थी। लंबे समय तक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी ने ध्यान नहीं दिया तो सरकारी कंपनी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर राज्य के स्वामित्व वाली निगम के अधिकारियों ने मंगलवार को कंपनी की जमीन पर अवैध पार्किंग क्षेत्र को ध्वस्त कर दिया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय भारी पुलिस बल के साथ यह अभियान चलाया। पार्किंग जोन में मौजूद सभी सामान और वाहनों को भी हटाने की सूचना दी गई है। संगठन के नेता ने कहा कि जैसे ही एनजीओ के पदाधिकारी कहेंगे वह जगह खाली कर देंगे।