होली पर्व: सभी धर्म के लोगो और शांति कमेटी को लेकर प्रशासनिक बैठक

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत जामुड़िया थाना के सभागार मे होली पर्व को लेकर प्रशासन और जामुड़िया थाना के इलाके के सभी पार्षद, सभी धर्म के लोगो और शांति कमेटी को लेकर प्रशासनिक बैठक की गई। इस बैठक मे होली पर्व को लेकर कई

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Administrative meeting in view of Holi festival

Administrative meeting in view of Holi festival

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत जामुड़िया थाना के सभागार मे होली पर्व को लेकर प्रशासन और जामुड़िया थाना के इलाके के सभी पार्षद, सभी धर्म के लोगो और शांति कमेटी को लेकर प्रशासनिक बैठक की गई। इस बैठक मे होली पर्व को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई एवं प्रशासन के कई अधिकारी और पार्षद सभी जाति धर्म के लोगों ने अपनी अपनी राय को सबके सामने रखा।  इस बैठक के दौरान एसीपी विमान कुमार मिर्धा, सीआई सुशांत चैटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी सौमेंद्रनाथ सिंहा ठाकुर, आसनसोल नगर निगम के एमआईसी सुब्रत अधिकारी, एआई सुभाष मुखोपाध्याय, जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी सुबीर सेन, श्रीपुर फाड़ी प्रभारी मेहाराज अंसारी, चुरुलिया फाड़ी प्रभारी सुसोभन बैनर्जी, केंदा फाड़ी प्रभारी लखिनारायण दे, जामुड़िया बोरो एक चेयरमैन शेख शानदार, पुतुल बैनर्जी, जामुड़िया ब्लॉक एक अध्यक्ष राखी कर्मकार प्रदीप मुख़र्जी, मृदुल चक्रवर्ती, अब्दुल हाउस, सुष्मिता बाउरी, बैसाखी बाउरी, डॉ आरिफ अली, संतोष सिंह, बिस्वनाथ यादव, अब्दुल गफ्फार मालिक बबलू पोद्दार और अनिमेष बैनर्जी मौजूद थे।  

बैठक के बारे में सुब्रत अधिकारी ने बताया कि हर बार किधर है इस बार भी पुलिस प्रशासन की तरफ से एक शांति बैठक आयोजन किया गया था। आने वाले होली के त्यौहार को देखते हुए यह बैठक की गई। एसीपी विमान कुमार मिर्धा,वहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से भी कहा गया की होली का त्योहार रंगों का त्यौहार है और उसे इसी तरह से मनाया जाए और खास करके शराब पीकर कोई हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि अगर कोई वयस्क शराब पीना चाहे तो यह उसकी इच्छा है लेकिन शराब पीकर सड़क पर उतरकर अगर कोई हुड़दंग करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने होली खेलने वाले लोगों से अनुरोध किया कि वह ऐसा कुछ ना करें जिससे सांप्रदायिक सौहार्द को धक्का लागे।