टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आज जामुड़िया के अखलपुर स्वास्थ्य केंद्र में आयुष ओपीडी आयुर्वेदिक केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर यहां जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह, आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय उपस्थिति थे। इस मौके पर इन दोनों विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस केंद्र का उद्घाटन किया।
इस दौरान जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह ने कहा कि यह आयुर्वेदिक ओपीडी केंद्र पूरे पश्चिम बर्दवान जिला में पहला ओपीडी केंद्र है जो की जामुड़िया में खुला है और यह यहां के लोगों के लिए काफी खुशी की बात है। आयुर्वेदिक उपचार और दबाव को लेकर कोई समस्या ना हो इसको ध्यान में रखते हुए आयुर्वेद दिवस के अवसर पर इस केंद्र का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज कई लोग आयुर्वेदिक उपचार करना चाहते हैं लेकिन उन्हें सटीक केंद्र का पता नहीं होता। यहां पर इस केंद्र के खुल जाने से ऐसे लोगों को काफी सुविधा होगी।
वहीं विधान उपाध्याय में इस आयुर्वेद केंद्र के खुल जाने से खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यहां पर लोगों को आयुर्वेदिक दवा मिलने के साथ-साथ चिकित्सा सलाह भी मिलेगी। इसके साथ उन्होंने कहा कि इस केंद्र में स्थानीय लोगों को योग प्राणायाम का प्रशिक्षण बिल्कुल निशुल्क दिया जाएगा जो उनको सेहतमंद रखने में कारगर साबित होगा। इस केंद्र के उद्घाटन समारोह के दौरान आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक, अखलपुर स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ एच डॉ अविनाश बेसरा, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ राजेंद्र शर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ अनन्य घोषाल, डॉ शांतनु घोषाल आदि उपस्थित थे।