Pandaveshwar: चुनाव कार्यालय का उद्घाटन, साथ ही सत्ता पक्ष पर हमला

इस दिन जितेंद्र तिवारी पांडवेश्वर के नवग्राम पंचायत के कुमारडीही गांव में आए और पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ चुनाव को लेकर बैठक (meeting) की।

author-image
Sneha Singh
New Update
Inauguration of election office

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज यानि शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे पांडवेश्वर (Pandaveshwar) के कुमारडीही गांव में चुनाव कार्यालय के उद्घाटन (Inauguration) के मौके पर भाजपा नेता जीतेंद्र तिवारी (Jitendra Tiwari) ने सत्ता पक्ष पर हमला बोला। उन्होंने नवग्राम पंचायत क्षेत्र के कुमारडीही गांव (Kumardihi village) में चुनाव कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दिन जितेंद्र तिवारी पांडवेश्वर के नवग्राम पंचायत के कुमारडीही गांव में आए और पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ चुनाव को लेकर बैठक (meeting) की। भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने इस दिन ग्यारह बजे से एक बजे तक दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के इच्छापुर इलाके में पार्टी उम्मीदवारों के साथ प्रचार किया। 

पांडवेश्वर में चुनाव प्रचार में सत्ताधारी पार्टी आगे, बीजेपी क्यों पिछड़ रही? पूछे जाने पर, जितेंद्र तिवारी ने कहा कि "अभिषेक बंद्योपाध्याय पांडवेश्वर के नबज्वार कार्यक्रम में आए थे और कहा था कि क्षेत्र के लोगों को पंचायत के लिए उम्मीदवारों का चयन करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जितेंद्र ने कहा कि लोगों को धोखा दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल पार्टी लोहाचोरों, कोयला माफियाओं और बालुचोरों के साथ है। इसलिए सत्ताधारी दल के पास में बहुत सारा काला पैसा है और यही कारण है कि वह पंचायत चुनाव अभियान में आगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव प्रचार में भले ही सत्तारूढ़ दल आगे है, लेकिन लोगों के दिलों में भारतीय जनता पार्टी आगे है। उन्हें उम्मीद है कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण होने पर इस चुनाव के नतीजे बदल जायेंगे।