द्वीप प्रज्वलित कर माँ मुक्ताचंडी आनंद मेला का सुभारम्भ

माँ मुक्ताचंडी आनंद मेला समिति द्वारा प्रखंड के सामडीह ग्रामपंचायत अंतर्गत माँ मुक्ताचंडी पहाड़ पर आयोजीत 10 दिवसीय मेले का 61वाँ वर्ष रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं द्वीप प्रज्वलित कर सुभारंभ किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
maa mukta chandi

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: माँ मुक्ताचंडी आनंद मेला समिति द्वारा प्रखंड के सामडीह ग्रामपंचायत अंतर्गत माँ मुक्ताचंडी पहाड़ पर आयोजीत 10 दिवसीय मेले का 61वाँ वर्ष रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं द्वीप प्रज्वलित कर सुभारंभ किया गया। माघीपूर्णिमा के अवसर पर आयोजित उक्त मेले में विभिन्न प्रकार के मनमोहन दुकान, झूला, के साथ बाउल संगीत, कृतन, कविता, नर नारायण सेवा, क्विज प्रतियोगिता, वस्त्र वितरण के साथ साथ विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन निरंतर 10 दिनों तक किया जाएगा। मौके पर पंचायत समिति अध्यक्ष सदस्य कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, तृणमूल कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष भोला सिंह, मुक्ताचंडी अनंदमेला समिति अध्यक्ष दीपक महता, सचिव प्रशनतो गोपाल भंडारी, सह सचिव गौरंगो तिवारी, कोषाध्यक्ष तापस वकील समेत अन्य उपस्थित थे।