Salanpur: नवनिर्मित श्री सार्वजनिक हरि मंदिर का उदघाटन

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुराने हरि मंदिर के निर्माण कार्य सीमा विवाद के कारण रुका हुआ था। सभी समस्याओं के बाद भी मंदिर का निर्माण किया गया। सोमवार सुबह परिक्रमा कर मन्दिर परिषर में कलश स्थापना के साथ चौबीस प्रहर कीर्तन (Kirtan) किया गया।

author-image
Sneha Singh
New Update
Salanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: कल यानि बीते सोमवार को सालानपुर (Salanpur) प्रखंड के कल्या ग्राम पंचायत अंतर्गत नवनिर्मित श्री सार्वजनिक हरि मंदिर का उदघाटन (opening) किया गया। इसका उदघाटन आसनसोल नगर निगम (Asansol Municipal Corporation) मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय एंव आसनसोल रामकृष्ण मिशन के स्वामी समात्मानन्दजी महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर एंव फीता काट कर किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुराने हरि मंदिर के निर्माण कार्य सीमा विवाद के कारण रुका हुआ था। सभी समस्याओं के बाद भी मंदिर का निर्माण किया गया। सोमवार सुबह परिक्रमा कर मन्दिर परिषर में कलश स्थापना के साथ चौबीस प्रहर कीर्तन (Kirtan) किया गया। मौके पर समाजसेवी भोला सिंह, तपन महता, अंशुमन महतो, जितेन महतो, स्नेहमय महतो, जगत नारायण महतो, भूदेव महतो, मंतोष महतोऔर बिशु बनर्जी व अन्य मौजूद थे।