जामुड़िया में आयकर विभाग की छापेमारी

फैक्ट्री में कच्चा माल लाने वाली लॉरी के ड्राइवर तन्मय बाबू ने बताया कि वे कल से लॉरी लेकर खड़े हैं, फैक्ट्री के अधिकारी उन्हें पानी नहीं लेने दे रहे हैं, जिससे उन्हें पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।

author-image
Sneha Singh
New Update
raid

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया में आयकर विभाग की छापेमारी। कल सुबह करीब 5:40 बजे  जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के इकरा इलाके में राजश्री आयरन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में छापेमारी हुई। सूत्रों के अनुसार, चार वाहनों में एक दर्जन से अधिक आयकर अधिकारी कल से तलाशी अभियान चला रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस फैक्ट्री का मालिक महेंद्र शर्मा है। फैक्ट्री में कच्चा माल लाने वाली लॉरी के ड्राइवर तन्मय बाबू ने बताया कि वे कल से लॉरी लेकर खड़े हैं, फैक्ट्री के अधिकारी उन्हें पानी नहीं लेने दे रहे हैं, जिससे उन्हें पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि फैक्ट्री अधिकारी उनके साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे उनको भारी परेशानी हो रही है उनको पता नहीं था कि अंदर आयकर का छापा चल रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है वह कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।