होटलों में छापेमारी, बंद करने का आदेश (Video)

होटल को बंद करने का आदेश दिया गया है। उधर, होटल मालिक चितरंजन चंद्रा ने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि शारीरिक बीमारी के कारण वह दुकान पर ध्यान नहीं दे पाये। दुकान के स्टाफ ने यह किया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Hotel Raid 0911

Indian Food Safety Department raided

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : भारतीय खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुर्गापुर बेनाचिट्टी स्टील मार्केट के होटलों में छापेमारी की है। अधिकारियो को होटल के किचन के डीप फ्रीजर में कई किलो सड़ा हुआ मांस, मछली मिला जिसे पका कर ग्राहको को परोसा जा रहा था।

 

एक अधिकारी की माने तो  ग्राहकों से खराब मांस की शिकायत मिलने के बाद उन्होंने गुरुवार तलाशी ली और किचन व डीप फ्रीजर से कई किलो सड़ा हुआ मांस व मछली बरामद किया। इस मामले में होटल का लाइसेंस तुरंत रद्द कर दिया गया है। होटल के पास जरूरी परमिट भी नहीं था। होटल को बंद करने का आदेश दिया गया है। उधर, होटल मालिक चितरंजन चंद्रा ने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि शारीरिक बीमारी के कारण वह दुकान पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। होटल के स्टाफ ने यह किया है।