राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: रूपनारायणपुर सब्जी मंडी को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का कार्य बुधवार से शुरू हो गया। सालानपुर प्रखंड पंचायत समिति की पहल पर पंचायत समिति फिफ्टिन कोष द्वारा करीब 11 लाख रुपयों की लागत योजना के पहले चरण में सब्जी मंडी के छत को पक्कीकरण किया जायेगा और उसके बाद धीरे धीरे पूरे मंडी को दो मंजिला इमारत बना कर आधुनिक मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा। बता दे बाजार में स्थायी छत ना होने से सब्जी ,मछली एवं अन्य बिक्रेता को बारिश एवं अँधितूफ़ांन में बहुत समस्या होती थी। बिक्रेताओं की समस्या को देख सब्जी मंडी को आधुनिक बनाया जा रहा है। जिससे मंडी के व्यापारियों बहूत खुश है। बुधवार अस्थायी टिन या एस्बेस्टस की छतें को हटाने का कार्य शुरू हुआ। छत के पक्की होने से व्यापारी को धूप, पानी और तूफान में संरक्षण मिलेगा।
प्रखंड पंचायत समिति उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा ने बताया कि इस बाजार को मार्केट कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित करने की योजना है, जो चरणबद्ध तरीके से होगा पहले चरण में छत का निर्माण फिर अन्य सुविधाएं और उसके बाद दूसरी मंजिल का निर्माण किया जायेगा। ताकि भविष्य में अधिक व्यापारियों को अवसर मिल सके। साथ ही सड़क किनारे बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं को बाजार में जगह मिले यह प्रयाश है। पहले चरण का कार्य अगले दो महीनों में पूरा हो जाएगा। जिसके बाद दूसरे चरण का कार्य शुरू होगा।