चार सूत्री मांगों के समर्थन के इंमोसा द्वारा नॉर्थ सियारसोल कोलियरी में किया विरोध प्रदर्शन

उनका कहना था कि बीसीसीएल में श्रमिक संगठन द्वारा काफी संघर्ष के बाद चार्ज अलाउंस को आधे घंटे से बढ़कर एक घंटा किया गया।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
4 ecl

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: अपनी चार सूत्री मांगों के समर्थन के आज इंमोसा की तरफ से नॉर्थ सियारसोल कोलियरी में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस बारे में इंमोसा के एरिया सेक्रेटरी मनोज सिन्हा ने बताया कि आज ईसीएल के सभी खदानों के इंमोसा की तरफ से सुरक्षा पदोन्नति चार्ज मैनेजमेंट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खदानों के सुरक्षा नहीं है, श्रमिकों को समय पर पदोन्नति नहीं दी जाती। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया गया और एक मेमोरेंडम प्रबंधन को सौंपा गया। प्रबंधन की तरफ से इस पर विचार करने का आश्वासन दिया गया है। 

वही इस बारे में नॉर्थ सीआरसोल कोलियरी के इनमोसा के सेक्रेटरी प्रवीर घोष ने कहा कि उनके संगठन की तरफ से चार सूत्र मांगों के समर्थन में यह प्रदर्शन किया जा रहा है यह सिर्फ यहां पर नहीं बल्कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के हर एक मैनेजर ऑफिस के सामने किया जा रहा है। उनका कहना था की खदानों में सुरक्षा पदोन्नति चार्ज अलाउंस को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका कहना था कि बीसीसीएल में श्रमिक संगठन द्वारा काफी संघर्ष के बाद चार्ज अलाउंस को आधे घंटे से बढ़कर एक घंटा किया गया।

बीसीसीएल के सीएमडी संविधान दत्त है जोकि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के भी सीएमडी है लेकिन यहां पर अभी तक चार्ज अलाउंस को बढ़ाया नहीं गया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में संगठन के जनरल सेक्रेटरी पीएन मिश्रा ने सीएमडी को पत्र लिखा लेकिन जब इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पीएन मिश्रा ने सभी को पूरे ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के सभी खदानों में प्रदर्शन करने के लिए कहा। उनका कहना था कि यह प्रदर्शन हर एक एरिया में किया जाएगा और अगर फिर भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो इसे ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय सांकतोड़िया में भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से डिप्लोमा होल्डर की हर 3 साल में पदोन्नति होती है माईनिंग स्टाफ की भी उसी तरह से होनी चाहिए क्योंकि पूरे कोल इंडिया में माईनिंग स्टाफ की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इन्हीं मुद्दों को लेकर आज पूरे ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के साथ-साथ नॉर्थ सियार सोल कोलियरी में भी विरोध प्रदर्शन किया गया।