राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, चित्तरंजन: चिरेका महिला कल्याण संगठन के संचालित रेल नगरी स्थित आशा किरण केंद्र में मंगलवार को 'समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए विकलांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ावा देना' विषय पर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया। इस मौके पर चिरेका महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा नमिता मल्होत्रा के द्वारा केंद्र में अध्यनरत 14 छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री और जलपान सामग्री वितरित किए गए।
इस मौके पर अपने संबोधन में मल्होत्रा ने कहा कि प्रत्येक बच्चा अद्वितीय है और प्रत्येक यात्रा असाधारण है। दिव्यांग कोई असमर्थता नहीं है. यह ताकत, लचीलापन और परिप्रेक्ष्य की शक्ति है। दिव्यांग जनों को समर्पित इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर आइए एक ऐसी दुनिया बनाने के लिए प्रतिबद्ध हों जहां समावेशन वैकल्पिक नहीं बल्कि मौलिक हो। यहां अध्यनरत बच्चों ने इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस कार्यक्रम के मौके पर अध्यक्षा महोदया द्वारा कुल 5 कर्मचारियों को कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। ड्राइंग कंपटीशन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तीन विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर चिरेका महिला कल्याण संगठन की सचिव सह कोषाध्यक्ष सचिका अग्रवाल, संयुक्त सचिव प्रीति पांडे, आशा किरण केंद्र की प्रभारी शिखा सिंह सहित चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्या और विद्यालय परिवार के बच्चे और अध्यापिकाएं मौजूद थीं।