टोनी आलम, एएनएम न्यूज: माकपा के अखिल भारतीय खेत मजदूर संघ (All India Farm Workers Union) जमुड़िया (Jamudia) प्रखंड समिति के आह्वान पर जमुड़िया के बहादुरपुर ग्राम पंचायत (Bahadurpur Gram Panchayat) में 100 दिन का काम, बकाया मजदूरी, आवास योजना आवास एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड सहित कुल 8 बिन्दुओं पर ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में सुकुमार संगी ने बताया कि बहादुरपुर ग्राम पंचायत में एक बार पहले भी ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन कोई काम नहीं हुआ। इसलिए आज फिर बहादुरपुर ग्राम पंचायत में ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि अगर समाधान नहीं हुआ तो जमुड़िया बीडीओ कार्यालय, एसडी कार्यालय, डीएम कार्यालय और यदि फिर भी काम नहीं कर रहा है तो वे नबन्ना को भी ज्ञापन देंगे। इस संबंध में पंचायत प्रमुख संजूरा रुइदास (Sanjura Ruidas) ने कहा कि सीपीएम जिन खास जगहों की बात कर रही है, पंचायत के अख्तियार में नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मुझे पेटीशन देते हैं तो वह इस मामले को देखेंगे।